Tmkoc Babita Ji: मात्र 125 रुपए थी बबीता जी की पहली सैलरी, जानें अब एक एपिसोड से कितना कमाती है एक्ट्रेस
3 years ago
Munmun Duttaतारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी ‘मुनमुन दत्ता’ की दिलकश अदाओं पर फैंस अपना दिल हार जाते है. मुनमुन शो से साल 2008 से जुड़ी है और अभी तक शो में बनी हुई है. Munmun Duttaमुनमुन दत्ता आज एक लग्जरी लाइफ जीती है. लेकिन आपको बता है कि एक्ट्रेस की पहली सैलरी मात्र 125 रुपए थी. ये सैलरी उन्हें 6 साल की उम्र में मिला था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस को 60 हजार रुपए मिलते है. Munmun Duttaमुनमुन दत्ता ‘मुंबई एक्सप्रेस’, ‘हॉलीडे’ और ‘द लिटिल गॉडेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल हम सब बाराती से किया था. जिसके बाद उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मिला था. Munmun Duttaमुनमुन दत्ता का मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है, जिसमें वो अपनी मां के साथ रहती है. अक्सर वो अपने घर की तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनके पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुती स्विफ्ट डिजायर कार है. Munmun Duttaमुनमुन की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग भी है. तारक शो में जेठालाल और उनके बीच होने वाली नोंक-झोंक फैंस का काफी पसन्द आती है. इसके अलावा वो रील्स वीडियो भी बनाती है.
Reader Response
0 Comments
Top News
No comments yet. Be the first to comment!