सुम्बुल ने प्रियंका चौधरी को कहा& कचरा, बोली& तुम्हे अपने दिमाग से गंदगी हटाने की जरूरत है...VIDEO
3 years ago
बिग बॉस 16 के घर में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. जहां इस हफ्ते बिग बॉस ने गेम खेलते हुए सुम्बुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता को घर का नया कैप्टन बनाया है. ऐसे में अब नॉमिनेशन टास्क होगा, इसमें मंडली प्रियंका चौधरी को निशाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. नॉमिनेशन में शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर ने प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट किया. वजह देते हुए, सुम्बुल ने शेयर किया कि उनके दिमाग में कचरा भरा हुआ है. उन्हें अपने दिमाग से गंदगी हटाने की जरूरत है. जिसके बाद प्रियंका ने पलटवार करते हुए कहा, ''आपकी जो पूरी दिन एक्टिंग चलती है, वो भी दिखती है. मगरमच्छ के आंसू है, लगता है अब रोयेगी क्यूंकी टैलेंट है रोने का.'' सुम्बुल-प्रियंका में लड़ाई
Reader Response
0 Comments
Top News
No comments yet. Be the first to comment!