Ajay Devgn Fees: एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करते हैं बॉलीवुड के सिंघम, जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
2 years ago
Ajay Devgnबॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर हाल ही में दृश्यम 2 में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर एक फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. Ajay Devgnअजय देवगन की नेट वर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उनके पास लगभग 244-447 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. अजय देवगन की अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी है, जिसका नाम अजय देवगन एफफिल्म्स है.Ajay Devgnअजय देवगन ने NY VFXWAALA नामक एक VFX कंपनी भी लॉन्च की है, जिसमें बाजीराव मस्तानी, तमाशा, प्रेम रतन धन पायो और सिम्बा जैसी फिल्में बनी है. एक्टर आज काफी लैविश लाइफ जीते हैं.Ajay Devgnअजय के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है. वह देश की सबसे महंगी SUV-Rolls Royce Cullinan के मालिक हैं. इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. कथित तौर पर उनके पास ऑडी ए5 स्पोर्टबैक, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज एस क्लास और ऑडी क्यू7 भी हैं.Ajay Devgnअजय देवगन के पास 84 करोड़ रुपये का निजी जेट भी है. उनके पास मुंबई के शानदार जुहू इलाके में 30 करोड़ रुपये का आलीशान घर है, जिसका नाम शिवशक्ति है.
Reader Response
0 Comments
Top News
No comments yet. Be the first to comment!